- तैयारी का समय
- 10 मिनट
- पकाने का समय
- 10 मिनट
- कठिनाई
- आसान
- सर्व
- 2 लोग
- भोजन पाठ्यक्रम
- स्नैक
- प्रकाशित कर्ता
- दिनांक
- March 8, 2019
- 2 टेबल स्पून
- इमली का पल्प
- 0 स्वादानुसार
- नमक
- 2 टेबल स्पून
- दाबेली मसाला,
- 1 टी स्पून
- हल्दी पाउडर
- 3 नग
- उबले आलू
- 1 टेबल स्पून
- तेल
- 1 टेबल स्पून
- लहसुन-लाल मिर्च की चटनी
- 2 टेबल स्पून
- बटर
- 8 नग
- पाव
- तेल गरम करें ।उसमें आलू डालकर उन्हें थोड़ा भूनें ।फिर उसमें हल्दी , दाबेली का मसाला , नमक , इमली की चटनी और लहसुन-लाल मिर्च की चटनी डालकर थोड़ा भूनें ।
- उसमें 1 कप पानी डालकर सब्जी को 2 मिनट पकाएं ।
- पावभाजी बन के छोटे टुकड़ें करें ।बटर गरम करके उसमें पावभाजी बन के टुकड़ें डालें ।उन्हें थोड़ा लाल होने तक धीमी आंच पर भूनें ।
- सर्विंग बाउल में बन के टुकड़ें डालें ।उस पर गरम सब्जी डालें ।उस पर बारीक कटी प्याज , अनार के दाने , मूंगफली , सेव और हरा धनिया डालकर तुरंत सर्व करें ।
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!