आलू भुजिया

रेटिंग: 5.0/5. From 2 votes.
Please wait...
तैयारी का समय
12 मिनट
पकाने का समय
20 मिनट
कठिनाई
कठिन
सर्व
4 लोग
भोजन पाठ्यक्रम
स्नैक
प्रकाशित कर्ता
दिनांक
0 तलने के लिए
तेल
0 स्वादानुसार
लाल मिर्च का पाउडर
1 छोटा चम्मच
गरम मसाला
2 चुटकी
हींग
1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर
0 स्वादानुसार
नमक
5 नग
आलू उबला और मसला हुआ
2 कप
बेसन
आलू भुजिया
  1. आलू को अच्छे से गलने तक उबाल ले फिर छील कर कद्दू कस कर लीजिये
  2. बेसन को हल्दी, नमक, गरम मसाला और लाल मिर्च मिला के छान ले
  3. बेसन में कद्दूकस किये आलू, हींग मिलाकर चिकना आटा गूंथ कर तैयार कीजिये. गुंथे आटे को 20 मिनिट के लिये ढंक कर रख दीजिये
  4. सेव बनाने वाली मशीन में बारीक भुजिया वाली जाली लगाकर सैट कीजिये
  5. हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर, गुंथे आटे से थोडा आटा निकालिये और लोई बना कर मशीन में डालिये, मशीन को बन्द कर दीजिये.
  6. कढ़ाई में तेल गरम कीजिये, तेल जब गरम हो जाय तो गैस की आंच कम कर दीजिये
  7. फिर मशीन को दबा दबा कर सेव गरम तेल में डालिये, जितने सेव कढ़ाई में आ सके उतने ही एक बार में डालिए.
  8. जब सेव थोड़े से पके हुए दिखने लगे तब कलछुल से पलट दीजिये, सेव को हल्के ब्राउन होने तक तल लीजिये.
  9. तले सेव किसी प्लेट में नैपकिन बिछाकर निकाल लीजिये, फिर मशीन में और बेसन डाल के सारे सेव इसी प्रकार से तलकर तैयार कर लीजिये.
  10. सेव अच्छी तरह से ठंडे होने दीजिये फिर उन्हें तोड़ कर थोडा छोटा छोटा भुजिया की तरह कर लीजिये और एअर टाइट डब्बे में भर कर रख लीजिये इसे एक महिने तक रख के खा सकते है तो फिर आज ही आलू भुजिया बनाइये और खुद भी चाय के साथ खाइए और मेहमानों को भी खिलाइए

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*