===================
सामग्री Ingredients for Aloo Tikki Uttapam Burger
उरद दाल – 1/4 कप (White lentil)
चावल – 1 कप (Rice)
चना दाल – 1Table spoon (Bengal gram)
उबला हुआ आलू – 2 (Potato)
धनिया पत्ता – 1/4 कप (बारीक़ कटा हुआ) (Coriander leaves)
प्याज़ – 1/4 कप (Onion)
काली मिर्च पाउडर – 1T spoon (Black pepper powder)
हरी मिर्च – 3 (Green chilli)
लाल मिर्च पाउडर – 1T spoon (Red chilli powder)
चाट मसाला –1 T spoon (Chaat masala)
निम्बू का रस – 1 1/2 T spoon (Lemon juice)
प्याज़, टमाटर – 5 – 6 (गोल स्लाइसेस की तरह कटा हुआ) (Onion, tomato)
नमक – स्वादानुसार (Salt)
तेल – आवश्यकता अनुसार (Oil)
How to Make Aloo Tikki Uttapam Burger – विधि
★ चावल, उरद दाल, चना दाल को पानी में 4 – 5 घंटे तक भिगो कर रखे.
★ अब चावल, उरद दाल, चनादाल को बारीक़ पीस लीजिये. अब उसमे नमक मिलाकर फ्रीज़ में 1 घंटे के लिए रख दीजिये.
★ अब उबला हुआ आलू को छिलका हटा कर मैश कीजिये. अब उसमे बारीक़ कटा हुआ प्याज़, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, हरी मिर्च, धनिया पत्ता, नमक, निम्बू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये.
★ अब तवे को गरम कीजिये. अब आलू मिश्रण से छोटे छोटे गोल टिक्की बना कर तवे पर रख कर थोड़ा तेल डालकर दोनों और सेक लीजिये.
★ अब उसी तवे पर चम्मच से उरद मिश्रण उठाकर गरम तवे पर डाले और छोटे उत्तपम के साइज में फैलाइये और तेल डाल कर दोनों और सेक लीजिये. इसी तरह सारे उत्तपम बना लीजिये.
★ अब एक उत्तपम लेकर उसके ऊपर गोल टमाटर और प्याज़ स्लाइसेस रखे. अब उसके ऊपर थोड़ा नमक और काली मिर्च पाउडर डाले. अब उसके ऊपर आलू टिक्की रखे. अब उसके ऊपर दूसरे उत्तपम रखे. आलू टिक्की उत्तपम बरगर तैयार. इसी तरह सारे बरगर बना लीजिये.
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!