कच्चे केले का रायता
==================
सामग्री :- दही 250 ग्राम , कच्चे केले 2 , किशमिश 50 ग्राम , शहद 2 चम्मच , जीरा ( भूना ) आधा चम्मच , पुदीना ( सूखा ) आधा चम्मच , नमक इच्छानुसार , कालीमिर्च आधा चम्मच ।
विधि :-
दही मथ लीजिए ।केले को छीलकर पतले-पतले और गोल -गोल टुकड़ें काट लीजिए ।मथे हुए दही में डाल दीजिए ।बाकी सब चीजें भी डालकर मिला लें और फ्रिज में ठंड़ा होने रख दें ।बस रायता तैयार हैं ।खाने के लिए ठंड़ा-ठंड़ा ही परोसें ।
श्रेणियाँ: फल
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!