ड्राईफ्रूट बाटी
=========
=========
मावा बाटी तो आपने चखी होगी. अब लीजिए ड्राईफ्रूट बाटी का टेस्ट. देखें क्या है इसकी रेसिपी..
• आवश्यक सामग्री:-
2 कप गेहूं का आटा,
2 बड़े चम्मच काजू, बारीक कटा हुआ,
एक बड़ा चम्मच किशमिश,
2 बड़े चम्मच बादाम, बारीक कटा हुआ,
2 बड़े चम्मच गुड़,
आधा छोटा चम्मच सोंठ,
आवश्यकतानुसार घी,
आवश्यकतानुसार पानी,
• विधि:-
1◆ गेहूं के आटे में 1 चम्मच घी और पानी मिलाकर गूंध लें.
2◆इसे ढककर कुछ देर रख दें.
3◆गुड़ को कूटकर छोटे टुकड़े कर लें.
4◆ अब बारीक कटा काजू, किशमिश, बादाम, गुड़ और सोंठ को मिलाकर भरावन तैयार कर लें.
5◆ आटे के छोटे-छोटे गोले बनाकर उसमें भरावन भर कर बेक करें या आग में सेंक लें.
6◆बाटी को निकालकर घी में डुबोएं और सर्व करें.
नोट: – आप चाहें तो बाटी को तल भी सकते हैं. तलने के लिए घी का इस्तेमाल करेंगे तो इनका स्वाद ज्यादा मजेदार होगा.
श्रेणियाँ: मीठा
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!