पंचामृत
========
सामग्री :-
दूध- 1 लीटर
दही-100 ग्राम
चीनी स्वादानुसार या -1/4कप (आपको जितना मीठा चाहिए उसके अनुसार चीनी डाले )
शहद – 1/2 टी स्पून
तुलसी के पत्ते-8-10
गंगाजल – 1 टी स्पून
मेवा(काजू, चिरौजी, किशमिश)
घी-1/2 टी स्पून
पंचामृत बनाने की विधि :-
एक बरतन में दही लें, अब इस में बाकी सारी सामग्री (दूध, चीनी, शहद ) मिला दे.
तुलसी के पत्ते तोड़कर डाल ले. इसी समय सारी मेवा भी डाल दे. अब सब कुछ अच्छे से मिलाये.
लीजिए आपका पंचामृत तैयार है. इसे बनाकर फ्रिज में रख दे और पूजा के समय निकाल ले.
घी सबसे बाद में डाले
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!