पनीर चीला

पनीर चीला
==========

चीले उत्तर भारत में आमतौर पर नाश्ते के लिए बनाए जाते हैं. आप चीले बेसन या फिर पिसी दाल से भी बना सकते हैं. चीले सादे भी बनाए जा सकते हैं और इनमें कोई ख़ास स्वाद भी दिया जा सकता यह चीले, कैल्सियम, कारबोहाइड्रेट, और प्रोटीन से भरपूर हैं. बच्चों के लंच बॉक्स के लिए भी यह चीले अति उत्तम रहते हैं. आप अपने स्वाद और सुविधा के अनुसार बनाएँ यह स्वादिष्ट पनीर के चीले….

सामग्री :-

बेसन 2 कप
नमक 1½ छोटे चम्मच
चाट मसाला 1 छोटा चम्मच
हरी मिर्च 2-4
कटा हरा धनिया 3 बड़ा चम्मच
पनीर घिसा हुआ/ छोटा कटा 1½ कप/ 150 ग्राम
पानी लगभग 3/4 कप
तेल 2 बड़ा चम्मच

साथ देने के लिए:

मीठी चटनी ½ कप / इमली की चटनी
धनिया की चटनी ½ कप

बनाने की विधि :-

हरी मिर्च का डंठल हटा कर और उसे अच्छे से धो कर महीन-महीन काट लें.
एक कटोरे में बेसन, कटी हरी मिर्च, कटा हरा धनिया, नमक, और चाट मसाला लेकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए घोल तैयार करिए. यह घोल ना तो अधिक पतला हो और ना ही बहुत गाढ़ा..चीले का घोल पकौड़े के घोल से पतला होता है. 
अब मध्यम आँच पर तवा गरम करिए. मैं चीले बनाने के लिए नॉन- स्टिक तवे का इस्तेमाल करता हूँ, इससे चीले चिपकते नही हैं. अगर आप लोहे के तवे का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे ज़रा सा तेल लगाकर किचन पेपर या फिर कपड़े से पोछिये. अब इसके ऊपर लगभग आधा चमचा घोल 6 इंच बड़े गोले में फैलाइए.
अब इसके ऊपर थोड़ा सा घिसा पनीर फैलाइए और ऊपर से थोड़ा सा चाट मसाला बुरकाए. कलछी से हल्का सा दबाइए जिससे पनीर चीले से चिपक जाए.

अब तेल लगाकर चीले को दोनों तरफ से सेक लीजिए.
गरमागरम पनीर चीले को चटनी के साथ परोसिए.

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*