स्नैक्स पालक पत्ता चाट
===============
”पालक पत्ता चाट”, पालक पत्ता चाट को आप शाम की चाय के साथ भी खा सकते है। ऐसे ये रेसिपी बहुत ही आसान और सरल है, पालक पत्ता चाट बनाने के लिए पालक के पत्तों को बेसन में डिप करने के बाद डीप फ्राई किया जाता है और उसके बाद दही, चटनी और मसालें डालें इस चटपटी चाट को तैयार किया जाता है।
आवश्यक सामग्री –
1 कप बेसन
1 टी स्पून नमक
1/2 टी स्पून अजवाइन
2 कप पानी
एक चुटकी हल्दी
4 टेबल स्पून दही
7-8 पालक के पत्ते
एक चुटकी काला नमक
एक चुटकी जीरा
एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर
2 टी स्पून प्याज़
2 टी स्पून टमाटर
1 हरी मिर्च
2 टी स्पून इमली की चटनी
2 टी स्पून पुदीने की चटनी
1 टी स्पून बूंदी
1 टी स्पून अनार
1 टी स्पून सेव
विधि –
1. एक बाउल में एक कप बेसन लें, इसमें नमक, अजवाइन और पानी डालें।
2. इसको अच्छे से फेंटकर स्मूद बैटर बना लें। अगर जरूरत पड़े तो आप और पानी डाल सकते हैं। एक चुटकी हल्दी डालकर दोबारा मिक्स करें।
3. अब पालक के पत्ते लें, इन्हें बेसन के घोल में डालें, यह बेसन के घोल से पूरी तरह ढक जाए और इन्हें एक पैन में डीप फ्राई करें।
4. फ्राई किए गए क्रिस्पी पालक पत्ता को प्लेट में लगाएं और इस पर दही डालें।
5. इसके ऊपर अब सभी मसाले और चटनी डालकर गार्निश करें।
6. काला नमक, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, इमली की चटनी और पुदीने की चटनी डालें। आप अपने स्वादानुसार मसाले डाल सकते हैं।
7. आखिर में बूंदी, अनार और सेव से गार्निश करें।
8. सर्व करें।
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!