पापड़ -कटोरी चाट

[vc_row][vc_column][vc_column_text wrap_with_class=”no”]

पापड़ -कटोरी चाट
===============

सामग्री Ingredients for Papad Katori Chaat

पापड़ – 6 (Papad)
चना – 2 कप (उबला हुआ) (White chickpeas)
टमाटर – 1/2 कप (कटा हुआ) (Tomato)
नमक – स्वादानुसार (Salt)
हरी मिर्च – 1T spoon (बारीक़ कटा हुआ) (Green chilli)
प्याज़ – 1/2 कप (कटा हुआ) (Onion)
बूंदी – 1 कप (Boondi)
धनिया पत्ता – 2 T spoon (बारीक़ कटा हुआ) (Coriander leaves)
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 T spoon (Red chilli powder)
चाट मसाला – 1/2 T spoon (Chat masala)
मैदा –1 T spoon (Maida)
निम्बू का रस – T spoon (Lemon juice)
तेल – आवश्यकता अनुसार (Oil)

How to Make Papad Katori Chaat Recipe – विधि

★ बाउल में उबला हुआ चना, कटा हुआ प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, नमक, धनिया पत्ता, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, निम्बू का रस, बूंदी डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.

★ अब एक पापड़ लेकर उसके ऊपर पानी छिड़काये, पापड़ नरम होने के बाद एक गोल कटोरी में पापड़ को रख कर हल्का दबाये ताकि एक कटोरी शेप आ जाये(अगर पापड़ कही टूटा हो तो मैदा पेस्ट लगाकर चिपकाये) अब मैदा में 2 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट की तरह बना लीजिये.पापड़ कटोरी से निकाल कर गरम तेल में डाल कर तल लीजिये. इसी तरह पापड़ कटोरी बना कर तैयार कर लीजिये.

★ अब पापड़ कटोरी में चना मिश्रण डाल कर खाइये और परोसिये. गरमा गरम पापड़ कटोरी चाट.

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: पापड़ स्नैक्स

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*