तीनों दालें धोकर उनमें मिक्स सब्जियां , मेथी , हरी प्याज , टमाटर और 4 कप पानी डालें
उसे कुकर में 1 सिटी होने तक तेज आंच पर फिर 10 मिनट धीमी आंच पर पकाएं ।इसे थोड़ा ठंड़ा होने दें
फिर उसे मिक्सी में चलाकर सूप की छलनी से छान लें ।
तेल गरम करके उसमें प्याज डालकर उसे लाल होने तक भूनें
फिर उसमें पीसी हरी मिर्च , अदरक , लहसुन , लाल मिर्च पाउडर , हल्दी , गरम मसाला , धनिया-जीरा पाउडर , धानशाक मसाला या सांबर मसाला डालकर थोड़ा भूनें ।
फिर उसमें शाक का पकाकर छाना हुआ मिश्रण , नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर 2-3 मिनट धीमी आंच पर पकाएं ।( यह शाक ग्रेवी जितना गाढ़ा ही रखें ।)
गरम शाक ( सब्जी ) पर बटर और हरा धनिया डालकर धान ( चावल / ब्राउन राइस ) के साथ सर्व करें ।
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!