सूजी दही सैण्डविच
=============आवश्यक सामग्री:-
ब्रेड 8 स्लाइस
एक कप सूजी
एक कप दही
एक प्याज (बारीक कटा हुआ)
एक टमाटर (बारीक कटा हुआ)
एक छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
दो हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
चार बड़ा चम्मच तेल
धनियापत्ती (बारीक कटी हुई)
दो बड़ा चम्मच मक्खन
नमक स्वादानुसार
ब्रेड 8 स्लाइस
एक कप सूजी
एक कप दही
एक प्याज (बारीक कटा हुआ)
एक टमाटर (बारीक कटा हुआ)
एक छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
दो हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
चार बड़ा चम्मच तेल
धनियापत्ती (बारीक कटी हुई)
दो बड़ा चम्मच मक्खन
नमक स्वादानुसार
विधि:-
– सूजी दही सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सूजी और दही मिला लें और इसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें.
– 10 मिनट बाद मिश्रण में हरा धनिया, नमक, प्याज , टमाटर और अदरक का पेस्ट डालें और अच्छे से मिक्स कर लें.
– मीडियम आंच पर एक तवा गरम करने के लिए रखें.
– इसी बीच एक प्लेट में ब्रेड स्लाइस रखें. पहली स्लाइस के ऊपर बना हुआ दही का मसाला डालकर ऊपर से दूसरी ब्रेड स्लाइस रख दें.
– इतनी देर में तवा गरम हो चुका होगा. अब तवे पर सैंडविच रखकर इसे मक्खन के साथ दोनों तरफ से सेंक लें.
– तैयार है सूजी दही सैंडविच . टोमैटो सॉस के साथ मजे से खाइए और खिलाइए.
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!