गोंदपाक
======
सामग्री :-गोंद (खाने वाला) 200 ग्राम
बादाम 100 ग्राम
अखरोट गिरी 100 ग्राम
काजू 100 ग्राम
किशमिश 50 ग्राम
मावा बर्फी 150 ग्राम
मखाना 100 ग्राम
कद्दूकस किया नारियल 1/2कप
घी देशी 150 ग्राम
चाशनी के लिए-
चीनी 1 कप या फिर इच्छानुसार
पानी जरूरत के मुताबिक
चांदी वर्क
======
सामग्री :-गोंद (खाने वाला) 200 ग्राम
बादाम 100 ग्राम
अखरोट गिरी 100 ग्राम
काजू 100 ग्राम
किशमिश 50 ग्राम
मावा बर्फी 150 ग्राम
मखाना 100 ग्राम
कद्दूकस किया नारियल 1/2कप
घी देशी 150 ग्राम
चाशनी के लिए-
चीनी 1 कप या फिर इच्छानुसार
पानी जरूरत के मुताबिक
चांदी वर्क
विधि :-
कड़ाई में घी गरम करिये अब इसमें मखाने एवम गोंद को तल ले।
अब इसी कड़ाई में ऊपर बताई गई सभी मेवा को तल लें नारियल को छोड़ कर
अब मिक्सी में 1 चक्र में इन मेवा को मोटा ही पीस ले।
मावा बर्फी ओर कद्दूकस नारियल को आपस मे मिक्स करिये अब इसमें दरदरी पिसी मेवा मिलाये।
चीनी पानी को मिलाकर एक तार की चाशनी बनाये ओर उपरोक्त मिश्रण को जल्दी से मिला ले पहले से चिकनाई लगी थाली में फैलाये ओैर चांदी कि वर्क लगाए।
थोड़ा ठंडा होने पर मनचाहे आकर में काट लें , और गोंदपाक का लुत्फ उठाये।
श्रेणियाँ: मीठा
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!