गोंद राब
======
सामग्री :-गोंद 2 बड़े चम्मच
बादाम 2 चम्मच
शक्कर 1चम्मच
इलायची पाउडर 1चम्मच
केशर के थोड़े धागे
घी 1छोटा चम्मच
सौठ (चाहे तो)1चम्मच
गीला नारियल कसा हुआ 1 चम्मच
======
सामग्री :-गोंद 2 बड़े चम्मच
बादाम 2 चम्मच
शक्कर 1चम्मच
इलायची पाउडर 1चम्मच
केशर के थोड़े धागे
घी 1छोटा चम्मच
सौठ (चाहे तो)1चम्मच
गीला नारियल कसा हुआ 1 चम्मच
विधि :-
गोंद को पाउडर जैसा पीस ले
कड़ाई मे घी डाले
घी गरम होने पर गोंद डाले
ये थोड़ा फूल जायेगा
इसको थोड़ा हिलाएं
अब इसमे पानी डाले
पानी मे उबाल आयेगा
गोंद को पूरी तरह गलने दे
अब इसमे बादाम डाले
अब शक्कर डाले
अब इसमे इलायची पाउडर डाले और केशर डाले
एक दो उबाल और ले
अब इसको बाउल मे डाले
ऊपर से थोड़ी बादाम कतरन डाले
थोड़ा गीला नारियल डाले कसा हुआ
गोंद राब तैयार है परोसने के लिये ।जैन समाज में उपवास आदि व्रत के पारणे में सेवन करते हैं राब का ।
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!