महाराष्ट्रीयन अंकुरित मोठ की सब्जी
=================
आवश्यक सामग्री:-
200 ग्राम अंकुरित मोठ
दो प्याज, कटे हुए
दो टमाटर, कटे हुए
दो कली लहसुन, कटा हुआ
एक बड़ा टुकड़ा अदरक, बारीक कटी
एक चम्मच जीरा
चुटकी भर हींग
एक छोटी चम्मच हल्दी
दो छोटे चम्मच धनिया पाउडर
लाल मिर्च स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार
खटास के लिए एक चम्मच नीबू का रस या फिर एक छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
एक चम्मच तेल
सजावट के लिए
कटे हरे धनिया से सब्जी का स्वाद बढ़ाएं.
विधि:-
– मोठ को धोकर एक बर्तन में रख लें.
– कूकर में तेल डालकर इसमें हींग, जीरा और लहसुन डालें.
– जब ये चटकना बंद हो जाएं तो प्याज डालकर भून लें.
– अब इसमें हल्दी, अदरक और टमाटर डालकर पकाएं.
– दो से तीन मिनट तक पकाने के बाद इसमें लाल मिर्च, धनिया पाउडर और मोठ डाल दें.
– इसमें स्वाद के मुताबिक नमक डालें. अगर अमचूर का इस्तेमाल कर रहे हों तो वह भी डाल दें.
– इनमें अब करीब एक कप पानी डालकर कूकर का ढक्कन बंद कर दें.
– कम आंच पर एक सीटी आने दें और फिर गैस बंद कर दें. भाप निकलने के बाद ढक्कन खोलें और सर्विंग बाउल में पलट दें. अगर अमचूर नहीं डाला है तो नीबू का रस डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
– इसे पराठा , रोटी या चावल के साथ परोसा जा सकते हैं.
नोट – अगर सब्जी सूखी चाहिए तो पानी की मात्रा कम की जा सकती है.
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!