साबूदाना टिक्की
===========
सामग्री:-
आधा कप साबूदाना (6-7 घंटे भीगा हुआ)
2 कप मैश किये हुए आलू
2 चम्मच सिंघाड़े या कुटु का आटा
2 चम्मच मूंगफली (दरदरी पीसी हुई)
2 हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
1 चम्मच गरम मसाला
1/2 चम्मच मिर्च पाउडर
सेंदा नमक स्वादानुसार
रिफाईंड फ्राई करने के लिए
– गार्निश करने के लिए –
हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ
हरी चटनी
मीठी चटनी
एक कप दही फेटा हुआ
विधि:-
सबसे पहले एक बड़े बर्तन में आलू मैश किये हुए, साबूदाना भीगा हुआ, मूंगफली के दाने, सिंघाड़े या कुटु का आटा सभी मसाले डाल कर खूब अच्छी तरह से मिक्स कर ले,
अब गीले हाथो से गोलिया बनकर चपटा कर ले.
अब एक कड़ाई में रिफाईंड डाल कर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक फ्राई करें।
लीजिए तैयार है साबूदाने की कुरकुरी टिक्की।
अब एक प्लेट में निकल कर हरा धनिया , खट्टी और मीठी चटनी , दही के साथ सर्व करें।
ब्रत वाली कुरकुरी टिक्की तैयार है आप भी खाइये और महेमानो को भी खिलायें,
बहुत ही स्वादिष्ट बनती है।
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!