लौकी की खिचड़ी
===========
आवश्यक सामग्री :-
हरी मूंग दाल 1/4 कटोरी
पुराना बासमती चावल 1 कटोरी
घी आवश्यकता अनुसार
कद्दूकस की हुईं लौकी आधा किलो
हरा धनिया पत्ते
नमक
विधि-
पानी में इन सबको उबाल कर खिचड़ी बनायें। घी और जीरे में तड़का लगाकर भी खा सकते है। इसे प्रतिदिन गर्म-गर्म खायें। आप इस खिचड़ी को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए अपनी पसंद अनुसार अन्य चीजें भी डाल सकते हैं।
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!