रसगुल्ला की चाट

रसगुल्ला की चाट
============
आवश्यक सामग्री:-100 ग्राम दही
400 ग्राम दूध
1 चौथाई चम्मच सेंधा नमक
आधा चम्मच भुना जीरा
1 बड़ा चम्मच लाल चटनी
1 बड़ा चम्मच हरी चटनी
1 चौथाई चम्मच काली मिर्च
1 बड़ा चम्मच हरा धनिया, बारीक कटी हुई
फीकी सेंव
आधा छोटा चम्मच नींबू का रस
1 कटोरी काजू, बादाम
2 कप चीनी
आवश्यकतानुसार पानी
4-5 चाट पापड़ी
1 चम्मच चाट मसाला

विधि:-

– दही को मलमल के कपड़े में बांधकर 2 घंटे के लिए लटकाएं ताकि इसका पानी निकल जाए.
– एक पैन में दूध डालकर मध्यम आंच पर उबलने के लिए रखें. दूध के उबलने पर इसमें नींबू का रस रस डालें.
– कुछ देर तक उबालने पर दूध फट जाएगा और इससे छेना बन जाएगा.
– आंच बंद कर दें. इस छेने को ठंडे पानी से धोकर मलमल के कपड़े में बांधें और 20-25 मिनट के लिए लटका दें.
– इसके बाद तैयार छेने को हल्के हाथों से मसलकर छोटी-छोटी लोइयां लेते जाएं. इनके बीच में काजू, बादाम डालकर मनचाहे आकार के रसगुल्ले बना लें.
– एक कड़ाही में 3 कप पानी और चीनी डालकर गर्म होने के लिए तेज आंच में रखें. इससे एक तार की चाशनी बना लें.
– आंच बंद कर चाशनी को ठंडा कर लें.
– इसके बाद तैयार रसगुल्लों को 5-6 मिनट के लिए चाशनी में डालकर रखें.
– अब एक बाउल में दही डालें और अच्छी तरह फेंट लें.
– एक प्लेट में रसगुल्ले निकाल लें फिर इन पर आवश्यकतानुसार सेंधा नमक, दही, भुना जीरा, चाट मसाला, पापड़ी, चटनी, काली मिर्च, धनिया पत्ती और फीकी सेंव डालकर सर्व करें.
नोटः
– आप चाहें तो बाजार से भी रसगुल्ले लाकर रसगुल्ला चाट बना सकते हैं.
– चाट में मसाले की मात्रा आप अपने हिसाब से रखें.

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: दूध स्नैक्स

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*