सूजी बेसन स्नैक्स

सूजी बेसन स्नैक्स
============आवश्यक सामग्री:-

1 कप सूजी
1 कप बेसन
नमक स्वादानुसार
आधा छोटा चम्मच अजवाइन
1 छोटा चम्मच जीरा
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1 चम्मच लहसुन का पेस्ट
1 छोटा चम्मच हल्दी
चुटकीभर हींग
आधा छोटा चम्मच गरम मसाला
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
तेल तलने के लिए
पानी जरूरत के अनुसार
सजावट के लिए
1 छोटा चम्मच चाट मसाला

विधि:-

– सबसे पहले एक बाउल में सूजी, बेसन ,नमक और पानी डालकर पतला घोल तैयार कर लें.
– हल्की आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म कर लें.
– तेल के गर्म होते ही अजवाइन और जीरा भून लें.
– जीरे के चटकते ही हरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें.
– अब हल्दी, हींग, गरम मसाला और नींबू का रस डालकर अच्छे से कड़छी से मिलाएं.
– अब इसमें बेसन-सूजी का तैयार घोल और कसूरी मेथी डालकर मिक्स कर लें.
– हल्की आंच में धीरे-धीर कड़छी से चलाते रहें जब तक ये गाढ़ा ना हो जाए.
– जब मिश्रण अच्छे से टाइट हो जाए तब इसमें एक छोटा चम्मच तेल डालकर मिक्स कर लें और आंच बंद कर दें.
– तेज आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करें.
– अब तैयार मिश्रण के छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर गर्म तेल में डालें.
– बॉल्स के सुनहरे होते ही इन्हें एक प्लेट में निकालकर रख दें.
– सूजी बेसन स्नैक्स तैयार है. ऊपर से चाट मसाला बुरक कर सर्व करें.

नोट:
– कसूरी मेथी के अलावा आप सूखा धनिया भी डाल सकते हैं.

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: स्नैक्स

एक टिप्पणी

  1. tracie ने कहा March 23, 2023

    My room is a little nippy… can you tell http://prephe.ro/Bdsn

    अभी तक कोई वोट नहीं
    Please wait...

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*