प्याज के पराठे 

प्याज के पराठे
===========
सामग्री :-

○प्याज = 3 बारीक़ कटा हुआ

○हरी मिर्च = 2 बारीक़ कटी हुई,

○साबुत धनिया = 1 चम्मच,

○कसूरी मेथी = 1 चम्मच,

○जीरा = 1 चम्मच,

○लाल मिर्च पाउडर = 1 चम्मच,

○गेहू का आटा = 500 ग्राम,

○रिफाइन तेल पराठो को सेकने के लिए

○नमक स्वादानुसार

विधि :-

सब से पहले प्याज को बारीक़ काटकर उस में सारे मसाले डाल ले जेसे नमक, लाल मिर्च पाउडर , साबुत धनिया , कसूरी मेथी, जीरा , हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई और 1 चम्मच, तेल डालकर चम्मच से मिक्स कर ले
|आटे की मध्यम आकार की लोइयो को बीच में अंगूठे की की मदद से हल्का हल्का दबा कर कटोरी जैसा बनाये |और प्याज का मसाला डाल ले
अब हल्का चपटा दबा कर हल्के हाथो से पराठे को बेले, क्योकि जोर लगाने पर पराठे फट सकते है |
गर्म होने पर पराठे डाले व हल्का सिक जाने पर उसे पलट कर तेल लगाये |
इस प्रकार दूसरी ओर पलट कर तेल लगाकर सुनहरा होने तक दोनों ओर सेके |
अब एक प्लेट में पराठो को इसी प्रकार सेककर निकाल ले |
आप चाहे तो दही या चटनी या आचार के साथ खाए |
सर्दियों का महीने में गरमागरम प्याज के पराठा का अपना अलग मजा है | | स्वादिष्ट प्याज के पराठे को परोसे

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: रोटियां-पराठा

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*