पनीर बरफी

पनीर बरफी
============
सामग्री :- 1 लीटर दूध , 1 नींबू का रस , 6 टेबल स्पून चीनी , 5 से 6 केसर के तंतु , 5 इलायची , बादाम-पिस्ते की कतरन , बरक ।

विधि :-
1◆ 1 लीटर दूध में नींबू डालकर , दूध फाड़कर पनीर बनाएं ।उस पर वजन रखकर 2 घंटे रहने दें ।
2◆ इसके बाद पनीर को मसलें ।
3◆ इतना पानी लें कि उसमें चीनी डूब जाए ।उसे गरम करके एक तार की चाशनी बनाएं ।उसमें केसर पीसकर डालें ।
4◆ चाशनी में पनीर और इलायची का चूरा डालें ।
5◆ अच्छी तरह गाढ़ा हो जाने पर नीचे उतार लें और थाली में घी लगाकर ठंड़ा करें ।
6◆ बादाम-पिस्ते उबालकर उसके छिलके उतारकर कतरी बनाएं और उस पर भुरभुराएं ।फिर बरक लगा दें ।
7◆ एकदम बरफी सेट हो जाने पर मनपसंद आकार में पनीर बरफी के टुकड़े काट लें ।

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: मीठा

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*