रतलामी सेव
=============
सामग्री :-
सेव का महीन बेसन 8 कप
मोयन के लिए तेल 1 कप
अजवाइन का पाउडर 1 टेबल स्पून
जीरा पाउडर 2 टेबल स्पून
पीला रंग पाव टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर 2 टी स्पून
नमक स्वादानुसार
तेल तलने के लिए
विधि :-
सभी सामग्री मिलाकर पानी से मध्यम कड़ा आटा गूंथ लीजिए ।उसकी सेव बनाने के यंत्र से सेव बनाकर तेल में कुरकुरी होने तक तल लीजिए ।
पालक सेव
========
2 कप बारीक कटे पालक के पत्ते , 7-8 हरी मिर्च और 1 कप पानी मिलाकर मिक्सी से बारीक पीस लीजिए ।सेव की सामग्री में पीला रंग और लाल मिर्च न डालते हुए इस पालक के पानी से सेव का आटा गूंथ कर सेव बना लें ।
प्याज की सेव
=========
4-5 प्याज और 1 कप पानी मिक्सी में चलाकर छान लीजिए और उस पानी से सेव का आटा गूंथकर उसकी सेव बनाएं ।इस सेव में पीले रंग के बदले केसरिया रंग डालें ।
लहसुन की सेव
===========
15-20 लहसुन की कलियां और 1 कप पानी मिक्सी में चलाकर छानकर उससे सेव का आटा गूंथकर उसकी सेव बनाएं ।
=============
सामग्री :-
सेव का महीन बेसन 8 कप
मोयन के लिए तेल 1 कप
अजवाइन का पाउडर 1 टेबल स्पून
जीरा पाउडर 2 टेबल स्पून
पीला रंग पाव टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर 2 टी स्पून
नमक स्वादानुसार
तेल तलने के लिए
विधि :-
सभी सामग्री मिलाकर पानी से मध्यम कड़ा आटा गूंथ लीजिए ।उसकी सेव बनाने के यंत्र से सेव बनाकर तेल में कुरकुरी होने तक तल लीजिए ।
पालक सेव
========
2 कप बारीक कटे पालक के पत्ते , 7-8 हरी मिर्च और 1 कप पानी मिलाकर मिक्सी से बारीक पीस लीजिए ।सेव की सामग्री में पीला रंग और लाल मिर्च न डालते हुए इस पालक के पानी से सेव का आटा गूंथ कर सेव बना लें ।
प्याज की सेव
=========
4-5 प्याज और 1 कप पानी मिक्सी में चलाकर छान लीजिए और उस पानी से सेव का आटा गूंथकर उसकी सेव बनाएं ।इस सेव में पीले रंग के बदले केसरिया रंग डालें ।
लहसुन की सेव
===========
15-20 लहसुन की कलियां और 1 कप पानी मिक्सी में चलाकर छानकर उससे सेव का आटा गूंथकर उसकी सेव बनाएं ।
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!