बेसन ग्रेवी करी

बेसन ग्रेवी करी
============

सामग्री Ingredients for Besan Gravy Recipe – बेसन ग्रेवी करी

बेसन – 1 कप (Gram flour)
प्याज़ – 1 (Onion)
टमाटर प्यूरी – 1/4 कप (Tamato puri)
दही – 1 कप (Curd )
काजू का पेस्ट – 1Table spoon (Kaju paste)
अदरक लहसुन का पेस्ट – 1Table spoon (Ginger, garlic paste)
मेथी – 1 कप (बारीक़ कटा हुआ) (Methi leaves)
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 T spoon (Red chilli powder)
धनिया पता – 1Table spoon (बारीक़ कटा हुआ) (Coriander leaves)
जीरा पाउडर – T spoon (Cumin powder)
गरम मसाला – T spoon (Grama masala)
तेल – आवश्यकता अनुसार (Oil)
नमक – – स्वादानुसार (Salt)

How to Make Besan Gravy Recipe – विधि

★ एक बाउल में बेसन, घी,नमक,मेथी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पत्ता और पानी डाल कर चपाती के आटे की तरह गूथ लीजिये.प्याज़ को काट कर रख लीजिये,धनिया पत्ता को बारीक़ काट लीजिये.

★ अब गुथे हुये आटे को एक बड़ी चपाती बना कर चाकू की सहायता से छोटे छोटे टुकड़ो में काट लीजिये,कड़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये अब कटे हुये पीसेस को तेल में तल कर निकालकर रख लीजिये.

★ ग्रेवी के लिए – अब एक कड़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, अब उसमे डाले प्याज़, टमाटर प्यूरी , अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर भून लीजिये, उसके बाद काजू का पेस्ट, दही, जीरा पाउडर, गरम मसाला,नमक डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये, अब तला हुए पीसेस को डाल कर 5 या 10 मिनट पकने दीजिये.अब करी को एक बाउल में निकाल लीजिये,ऊपर से धनिया पत्ती से सजाये. गरमा गरम बेसन ग्रेवी करी (Gram flour Gravy Curry) तैयार. अब चावल या रोटी के साथ परोसिये और खाइये.

★ आप बेसन पसंद नहीं करते तो आप गेहू के आटे से भी बना सकते है. बेसन की जगह गेहू का आटा उपयोग कीजिये.

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*