चूड़ी परांठा
**********************
परांठा सबका व्यंजन कहलाता है. भारतीय किचन में इसका विशेष स्थान है। अपने
अनोखे स्वाद की वजह से इसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं इसलिए तो स्वाद
में नयापन देने के लिए तरह-तरह के परांठे बनाए भी जाते हैं जो लोगों को
काफी पसंद आते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज आपको चूड़ी परांठा
बनाना सिखाएंगे।
सामग्री :-
400 ग्राम मैदा,
स्वादानुसार नमक,
1/4 टी स्पून चीनी,
100 मिली. तेल,
100 मिली. दूध,
50 मिली. क्रीम,
1/4 टी स्पून बेकिंग पाउडर,
50 ग्राम बारीक कटे हुए बादाम,
50 ग्राम बारीक कटे हुए काजू,
50 ग्राम बारीक कटे हुए अखरोट,
50 मिली. टोमैटो केचअप,
250 ग्राम मक्खन,
200 ग्राम नारियल का चूरा,
3 टी स्पून कटे हुए काजू,
बादाम और अखरोट सजाने के लिए।
बनाने की विधि :-
1. मैदे में नमक, चीनी, तेल, क्रीम, बेकिंग पाउडर और दूध मिलाएं।
2. लगभग पंद्रह मिनट तक मथे । फिर उसे सेट होने के लिए आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
3. कटे हुए बादाम, काजू, अखरोट को एकसाथ मिलाकर एक तरफ रख दें।
4. अब आटे की दो लोई बनाएं और बादाम मिश्रण डालें। लोई को अच्छी तरह दबाकर रोल करें फिर बेलें। तंदूर में 2-3 मिनट तक बेक करें।
5. मक्खन लगाएं और नारियल के चूरे के साथ काजू, बादाम अखरोट बुरककर गरमागरम सर्व करें।
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!