कोकोनट मिल्क
==============
1◆1 कप कसे ताजे नारियल में आधा कप पानी मिलाकर उसे मिक्सी में पीसें ।फिर उसे सूप की छलनी से छान लें ।इससे आधा कप गाढ़ा कोकोनट मिल्क मिलेगा ।
2◆ वापस बचे नारियल में आधा कप पानी मिलाकर पीस लें ।फिर उसे छान लें ।उससे आधा कप पतला कोकोनट मिल्क मिलेगा ।
* कोकोनट मिल्क को पतले कपड़ें में डालकर उसे दबाकर छानने से कोकोनट मिल्क का टेक्श्चर ज्यादा अच्छा बनेगा ।
श्रेणियाँ: टिप्स एवं ट्रिक्स
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!