पिंडी चना

पिंडी चना
========

पंजाबी खाना बहुत ही चटपटा और मसालेदार होता है. पिंडी चना इसी स्‍वाद की एक लजीज रेसिपी है. आज ही लंच या फिर डिनर में ट्राई करें इसकी रेसिपी…

आवश्यक सामग्री

250 ग्राम सफेद काबुली चना
3 लौंग
2 टुकड़ा दालचीनी
2 बड़ी इलायची
2 हरी इलायची
2 तेज पत्‍ता
1 टी बैग
2 चम्‍मच काला नमक
चना मसाला के लिए
3 चम्‍मच लहसुन-अदरक का पेस्‍ट
1/2 चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
2 चम्‍मच धनिया पाउडर
1 चम्‍मच गरम मसाला
2 चम्‍मच छोला मसाला
1 चम्‍मच अमचूर पाउडर
2 चम्‍मच तेल
नमक स्‍वादानुसार
सजाने के लिए :
1 चम्‍मच कटा हरा धनिया

विधि

1◆ चनों को 8-9 घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
2◆ जब चने भीग जाएं तो उन्‍हें कूकर में डालें और लौंग, इलायची, तेज पत्‍ता, दालचीनी ,काला नमक और टी बैग डालकर 10-15 मिनट के लिए उबाल लें.
3◆ अब एक पॅन में तेल गरम करें और उसमें अदरक-लहसुन का पेस्‍ट डालकर भून लें .
4◆ जैसे ही पेस्‍ट गुलाबी होने लगे तो उसमें सारे सूखे मसाले डालकर एक मिनट तक भून लें.
5◆ मसाले में पकाए हुए चने डाल दें और उन्‍हें अच्‍छी तरह मिला दें.
6◆ अब इसमें नमक मिलाएं और एक बार स्‍वादानुसार चेक कर लें कि मसाले और डालने है या नहीं.
7◆ अब चनों को धीमी आंच पर 5-7 मिनट के लिए पका लें.
8◆ चने जब पक जाएं तो उसे कटा हरा धनिया और नींबू का रस डालकर सर्व करें.

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...

एक टिप्पणी

  1. www.extrachilli-slot.com ने कहा April 16, 2023

    Great online game https://extrachilli-slot.com/ where you can make money, buy yourself a new phone or a car, close the mortgage on your apartment and only one month, quick to register and win.

    अभी तक कोई वोट नहीं
    Please wait...

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*