चिली बीन सूप

चिली बीन सूप
==============
सामग्री :-
राजमा 1 कप , बारीक कटी प्याज आधा कप , बारीक कटा लहसुन 2 टी स्पून , ताजी लाल या हरी मिर्च 2 ( बारीक कटी ) , तेल या बटर 1 टेबल स्पून , बारीक कटी शिमला मिर्च 2 टेबल स्पून , बारीक कटे टमाटर आधा कप , लाल मिर्च पाउडर आधा टी स्पून , जीरा पाउडर 1 टी स्पून , ओरेगानो आधा टी स्पून , नमक स्वादानुसार , क्रीम आधा कप , नींबू का रस स्वादानुसार , कसा हुआ चीज 2 टेबल स्पून , बारीक कटा हरा धनिया 2 टेबल स्पून ।
विधि:-
1◆ राजमे को धोकर उसे 2 कप पानी में 6-7 घंटे तक भिगोकर रखें ।फिर उसका पानी निथार कर उसमें 6 कप पानी डालें ।उसमें आधी प्याज , लहसुन और लाल या हरी मिर्च डालकर कुकर में राजमा अच्छा नरम होने तक पकाएं ।थोड़े पके हुए साबुत राजमे अलग रखकर बाकी का मिश्रण ठंड़ा होने पर मिक्सी में चलाएं ।
2◆ तेल या बटर गरम करके उसमें शिमला मिर्च और बची हुई प्याज डालकर थोड़ा भूनें ।उसमें टमाटर , लाल मिर्च , जीरा पाउडर , ओरेगानो और नमक डालकर थोड़ा भूनें ।फिर उसमें पका हुआ राजमा और सूप का मिश्रण डालकर उबलने तक पकाएं ।आखिर में सूप में क्रीम मिलाएं ।
3◆ गरम सूप में नींबू का रस मिलाएं ।चीज और हरे धनिए से सजाकर टोबेस्को साॅस के साथ तुरंत पेश करें ।

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: स्नैक्स

एक टिप्पणी

  1. gistlehanmedd1980 ने कहा October 25, 2022

    Respected casino online casino that pays. Prompt payouts, pay any way you want. Many different online games, slots. Huge selection of sports betting, online streaming, work all over the world. Click and win with us

    अभी तक कोई वोट नहीं
    Please wait...

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*