भिंडी दो प्याजा

भिंडी दो प्याजा
=============
सामग्री सब्जी के लिए :- भिंडी 20-25 , तेल तलने के लिए ।

सामग्री ग्रेवी के लिए :- तेल 2 टेबल स्पून , जीरा-हींग तड़के के लिए , बारीक कटी प्याज पाव कप , बारीक कटा लहसुन 2 टी स्पून , बारीक कटा अदरक 1 टी स्पून , बारीक कटे टमाटर आधा कप , हल्दी पाव टी स्पून , लाल मिर्च पाउडर डेढ़ टी स्पून , धनिया -जीरा पाउडर 1 टी स्पून , गरम मसाला पाव टी स्पून , नमक-चीनी स्वादानुसार , हरी मिर्च 2 ( पतली लंबी कटी ) , प्याज 1 मध्यम ( चौकोर टुकड़ों में कटी , तली प्याज पाव कप ( हाथ से थोड़ी चूर लें ) ।

सजाने के लिए :- लंबा कटा अदरक , हरा धनिया ।

विधि:-
1◆ भिंडी के आगे और पीछे के पाव इंच नक्कू ( कोने ) काट लें ।फिर भिंडी को प्रत्येकी 2 टुकड़ों में काट लें ।
2◆ तलने के लिए तेल गरम करें ।उसमें भिंडीयां डालकर उन्हें थोड़ी लाल होने तक तलकर निकालें ।
3◆ ग्रेवी के लिए तेल गरम करें । उसमें जीरा-हींग का तड़का लगाएं ।फिर उसमें बारीक कटी प्याज डालकर उसे थोड़ी लाल होने तक भूनें ।फिर लहसुन , अदरक और टमाटर डालकर वापस थोड़ा भूनें ।उसमें हल्दी , लाल मिर्च , धनिया-जीरा पाउडर , गरम मसाला , नमक, चीनी और पाव कप पानी डालकर भूनें ।टमाटर नलम होकर मसाले से तेल छूटने लगें तब उसमें लंबी कटी मिर्च , बड़े टुकड़ों में कटी प्याज , तली प्याज , तली भिंडीयां और 2 टेबल स्पून पानी डालकर थोड़ा पकाएं ।
4◆ गरम सब्जी के ऊपर लंबा कटा अदरक और बारीक कटा हरा धनिया डालकर सर्व करें ।

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: ड्राई सब्जियां

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*