गाजर की बर्फी

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
तैयारी का समय
50 मिनट
पकाने का समय
30 मिनट
सर्व
2 लोग
प्रकाशित कर्ता
दिनांक
1 चुटकी
केसर
1 चम्मच
इलायची पाउडर
2 कप
घी
1 कप
कंडेंस्ड मिल्क
3 कप
शक्कर
1 मिली लीटर
दूध
1 किलो
गाजर
गाजर की बर्फी

गाजर की बर्फी हमेशा बाहर से खरीद कर क्यों खाई जाए, जब इसे घर पर ही बनाया जा सकता है. जानें इसका तरीका और आज ही बनाएं :

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
  1. गाजर काट लें और थोड़े दूध के साथ इनको मिक्सर में चलाएं. इस तरह थोड़ा मोटा पेस्ट तैयार कर लें. 
  2. भारी तले के पॅन में दो बड़े चम्मच घी गर्म करें और गाजर व दूध के पेस्ट को इसमें डालकर पकाएं. 
  3. इसे तब तक पकाएं, जब तक पेस्ट सूख न जाए और गाजर की महक खत्म न हो जाए.
  4. अब इसमें बाकी का दूध मिलाएं और इसे पूरी तरह सूखने तक पकाएं. 
  5. अब कंडेंस्ड मिल्क में थोड़ा मिल्क पाउडर मिलाएं और इसे पकी हुई गाजर में डाल दें. 
  6. मीठा थोड़ा तेज चाहिए हो तो चीनी डाल दें. 
  7. अगर फूड कलर इस्तेमाल कर रहे हों तो वह भी डाल दें. 
  8. अब थोड़ा-थोड़ा घी डालते हुए पेस्ट को गाढ़ा होने तक पकाएं. 
  9. कुछ देर में यह इतना गाढ़ा हो जाएगा कि पॅन से छूटने लगेगा. 
  10. एक अलग पॅन में घी गर्म करके बादाम फ्राई करें और इसे बर्फी के लिए तैयार मिश्रण पर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें. 
  11. अब इसे एक थाली पर घी लगाकर चिकना कर मिश्रण को निकाल कर 4 से 5 घंटे के लिए ठंडा होने दें.
  12. फिर टुकड़ों में काट कर सर्व करें. ध्यान दें - - गाजर मीठी होती है. फिर कंडेंस्ड मिल्क में भी चीनी होती है. ऐसे में हल्का मीठा खाने वालों को बर्फी में अलग से चीनी डालने की जरूरत नहीं है.  - आप इसे टुकड़ों में काटने की बजाय बाउल में हलवे की तरह सर्व कर सकते हैं.

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*