- तैयारी का समय
- 20 मिनट
- पकाने का समय
- 10 मिनट
- कठिनाई
- आसान
- सर्व
- 1 लोग
- भोजन पाठ्यक्रम
- ड्रिंक्स
- प्रकाशित कर्ता
- दिनांक
- February 14, 2019
बादाम और केसर सेहत के लिए बहुत गुणकारी होते हैं. इन्हें दूध के साथ लिया जाए तो ये और भी फायदेमंद रहते हैं. तो आइए बनाना सीखें टेस्टी और हेल्दी केसर बादाम शेक.
- बादाम को 6 से 7 घंटे के लिए दूध में भिगो दें.
- अब बादाम वाले दूध में केसर मिलाकर गैस पर थोड़ा गर्म करें.
- इसके बाद मिक्सर में गुनगुना दूध, बादाम, केसर और चीनी डालकर अच्छी तरह ग्राइंड करें.
- फिर बादाम और दूध के मिक्सचर में पिसी हुई हरी इलायची मिलाकर दूध को फ्रिज में ठंडा होने रख दें.
- अब शेक को फ्रिज से निकालकर उसमें आइस क्यूब डालें और टेस्टी केसर बादाम शेक एंजॉय करें.
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!