- तैयारी का समय
- 15 मिनट
- पकाने का समय
- 20 मिनट
- कठिनाई
- मध्यम
- सर्व
- 4 लोग
- भोजन पाठ्यक्रम
- अन्य
- प्रकाशित कर्ता
- दिनांक
- February 14, 2019
आंवले सेहत के लिए बहुत अच्छे होते. इनकी पौष्टिकता को मिठास भरे स्वाद के
साथ चखने के लिए बनाएं आंवले का मुरब्बा. यहां सीखें इसे बनाने का तरीका
- आंवले धोकर एक दिन के लिए पानी में भिगोएं.
- फिर इन्हें पानी से निकाल कर सुई या कांटे वाली चम्मच से आंवलों में छेद करें.
- इसके बाद पानी में फिटकरी डालें. इसमें आंवले डालकर एक दिन के लिए भिगोएं.
- अब गैस पर भगोने में एक लीटर पानी गर्म करने रखें.
- जब पानी में उबाल आ जाए तो फिटकरी वाले पानी से आंवले निकालकर भगोने में डालें.
- आंवले में उबाल आ जाए तो गैस बंद करके 15 मिनट के लिए भगोना ढ़क दें.
- अब दूसरे बर्तन में 2 गिलास पानी डालकर गैस पर गर्म करने रखें. इसमें चीनी डालकर मिक्स करें.
- चीनी घुलने के बाद इसमें उबले आंवले डालकर मध्यम आंच पर पकाएं.
- जब आंवले अच्छी तरह नर्म होकर पक जाएं और चाशनी गाढ़ी हो जाए तो इसमें काला नमक, इलायची और काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें.
- इसे 2 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दें. - तैयार है आंवले का मुरब्बा. इसे ठंडा करके एयरटाइट डब्बे में रखें. अब मुरब्बे को जब चाहें सर्व करें.
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!