गाजर और बीन्स को बारीक काट के उबाल ले.
फिर उबले आलू के साथ मसल ले.
फिर उसमे नमक, काली मिर्च, नीबू का रस, और कॉर्न फ्लोअर मिला के 4 एक बराबर की टिक्की बना ले
फिर एक तवे पर तेल लगा के सुनहरा होने तक सेक ले.
खीरा और टमाटर के पतले पतले स्लाइस काट ले.
बर्गर बन को बीच से काट के उसमे बटर लगाये. फिर उसे भी तवे के ऊपर कटे हुए भाग की तरफ से सेक ले.
अब बन में पहले टमाटर और खीरे के स्लाइस लगाये फिर सिकी हुई टिक्की लगाये और फिर साॅस लगा दें
फिर से खीरा और टमाटर लगा के बन के दूसरे पीस से ढ़क दे.और ऊपर चीज़ स्लाइस रखे
चाहे तो टिक्की में onion और गार्लिक भी डाल सकते हे
वेज़ बर्गर तैयार है
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!