दही वाली ब्रेड
=========
आवश्यक सामग्री:-
6 ब्रेड
आधा कप दही
एक प्याज, पतला कटा हुआ
आधा छोटा चम्मच अदरक, कद्दूकस किया
आधी छोटी चम्मच हल्दी
आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 चुटकी हींग
आधा छोटा चम्मच जीरा
4 करी पत्ते
स्वादानुसार नमक
2 बड़े चम्मच तेल
सजावट के लिए
धनिया पत्तियां, बारीक कटी
विधि:-
– ब्रेड को टुकड़ों में तोड़ लें.
– अब बर्तन में दही, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक और 2 बड़े चम्मच पानी डालकर मिलाएं.
– इसके बाद दही के मिक्सचर में ब्रेड के टुकड़ों डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
– अब पैन में तेल डालकर गैस पर गर्म करने रखें.
– फिर तेल में जीरा डालकर फ्राई करें.
– जब जीरा तड़कने लगे तो इसमें करी पत्ते, हींग और अदरक डालें. इसे मध्यम आंच पर 10 सैकंड तक पकाएं.
– अब पैन में प्याज डालकर सुनहरे होने तक फ्राई करें.
– इसके बाद प्याज में ब्रेड का मिक्सचर डालकर चलाएं और आंच धीमी कर दें.
– ब्रेड को हल्का ब्राउन होने तक पकाएं और चलाते रहें.
– जब ब्रेड हल्की ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें.
– लीजिए तैयार है दही वाली ब्रेड. इसे धनिया पत्तियों से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें.
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!