गेहूं के आटे के रॉल

गेहूं के आटे के रॉल
=============

आवश्यक सामग्री :-

1 कप गेहूं का आटा
1/3 बडा चम्मच जीरा और राई
1 प्याज बारीक कटी
2 हरी मिर्च बारीक कटी
1/3 बडा चम्मच अदरक कद्दूकस करा हुआ
1 कप बंदगोभी, गाजर, शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
आवश्यकतानुसार हरा धनिया बारीक कटा
4-5 करी पत्ते
स्वादानुसार नमक
आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिये

विधि :-

एक बाउल मे आटा, 2 चम्मच तेल, नमक स्वादानुसार ,आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर आटा गूथ ले 30 मिनट के लिये ढक कर रख दे |

एक कडाही मे 2 चम्मच तेल डाले राई, जीरा चटकाये, प्याज डाले हलका सा तल ले, हरी मिर्च, अदरक डाले बाकी सब्जियाँ , हरा धनिया, करी पत्ते डाल कर 2 मिनट के लिये फ्राई करे | ठंडा होने दे |

आटे की लोई ले उस पर थोडा सा तेल लगाये उसे लंबाई मे पतला बेल ले फिलिगं भरे फोल्ड कर के किनारों पर मैदा का घोल या पानी लगा कर बंद कर दे |

तेल गरम करे मीडियम गैस पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें |

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: स्नैक्स

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*