लौकी मनपसंद
==========
आवश्यक सामग्री:-
आधा किलो लौकी
आधा कप मूंग दाल की बड़ी (मंगौड़ी)
1 प्याज, बारीक कटी हुई
5 कलियां लहसुन
2-3 हरी मिर्च, कटी हुई
1 एक टुकड़ा अदरक, कटा हुई
2 टमाटर, कटे हुए
2 चुटकी, हींग
आधा चम्मच जीरा
आधा चम्मच हल्दी
1 चम्मच धनिया पाउडर
आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चौथाई चम्मच गरम मसाला
स्वादानुसार नमक
4-5 चम्मच तेल
1 बड़ा चम्मच धनिया पत्ती, बारीक कटी हुई
विधि:-
– सबसे पहले लौकी को छील लें और छोटे टुकड़ों में काटकर अच्छी तरह धो लें.
– मिक्सर जार में कटी हुई प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर बारीक पेस्ट बना लें. इसे एक कटोरी में निकाल लें.
– फिर कटे हुए टमाटर को पीसकर बारीक पीस लें.
– अब एक कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालकर मध्यम आंच पर गरम करें, जब तेल गरम हो जाए तब मंगौड़ी तेल में डालकर कड़छी से चलाते हुए भून लें.
– जब मंगौड़ी हल्की सुनहरी हो जाएं तो प्लेट में निकाल लें.
– अब एक कूकर में बाकी बचा हुआ तेल डालकर गर्म होने के लिए मध्यम आंच पर रखें. तेल गरम होने पर इसमें हींग और जीरा डालकर तड़का लें.
– जीरा भुनने के बाद प्याज लहसुन का पेस्ट डालकर 4-5 मिनट तक भूनें.
– अब भुने हुए मसाले में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनियां पाउडर डालकर मिला लें. इसके बाद इसमें टमाटर का पेस्ट डालकर तब तक भूने जब तक कि मसाला तेल न छोड़ने लगे.
– इसके बाद मसाले में तली हुई मंगौड़ी और कटी हुई लौकी डालकर अच्छी तरह मिला लें और सब्जी में करीब 1 कप पानी और नमक डालकर कूकर का ढक्कन बंद कर दें.
– कूकर में 2 सीटी आने के बाद आंच बंद कर दें.
– प्रेशर खत्म होने के बाद ढक्कन खोलकर सब्जी को कड़छी से चलाएं. इसमें गरम मसाला पाउडर औरा कटा हुआ हरा धनियां डालकर मिला लें.
– स्वादिष्ट लौकी मनपसंद की सब्जी तैयार है.
– सब्जी को रोटी, चावल , पराठे या पूरी के साथ सर्व करें.
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!