============
सामग्री:-
-250 ग्राम मखाने
-3 बड़े चम्मच घी
-100 मिलीलीटर दूध
-150 ग्राम शक्करविधि :-
एक गहरी कढ़ाही में एक बड़ा चम्मच घी गर्म करें और जब घी पर्याप्त गर्म हो जाए तब उसमें मखाने डालकर उन्हें अच्छी तरह भून लें. मखानों को हम ज़रा से घी में भूनते हैं, जिससे डिश खाने में थोड़ी हल्की और स्वास्थ्यकर हो जाती है. अगले दस मिनट तक मखानों को मध्यम आँच पर लगातार चलाते रहना है, जिससे वे अच्छे कुरकुरे और सुनहरे हो जाएँ. जब आपको लगे कि वे पर्याप्त कुरकुरे हो गए हैं, एक मखाने को कड़ाही से निकालकर उँगलियों के बीच मसलकर देखें-अगर आसानी से वे टूटकर बिखरने लगें तो समझिए मखाने अच्छे भुन गए हैं. मखानों को कढ़ाही से निकालकर एक तश्तरी में ठंडा होने के लिए अलग रख दें. जब वे थोड़े ठंडे हो जाएँ तो उन्हें एक ग्राइंडर में लेकर उनका पाउडर बना लें. मखाने मामूली गर्म रहें, परवाह नहीं मगर बहुत गर्म नहीं होने चाहिए कि हाथ पर लेने पर हाथ जलने लगे. एक कढ़ाही में दो चम्मच घी लेकर गर्म करें और जब वह पर्याप्त गर्म हो जाए तो उसमें किशमिश, काजू डालकर भूनें. इसके लिए काजू-किशमिश को समुचित तापमान पर चलाते रहें. इस तरह भुनने के बाद किशमिश छोटी सी गेंद की तरह गोल हो जाएगी और काजू का रंग भी हल्का सुनहरा हो जाएगा. जब ऐसा हो जाए उसमें मखाने का पाउडर (आटा) मिला दें और मिश्रण को चलाते जाएँ. जिस तरह मखाने भूनते समय किया था, अब भी मिश्रण को बिना रुके लगातार चलाते रहें, जिससे मुलायम मखाने का पाउडर जले नहीं. मध्यम आँच पर पाँच मिनट तक चलाते रहने पर उसका रंग थोड़ा और गहरा हो जाएगा. पाँच मिनट बाद इस मिश्रण में दूध मिला दें और फिर अच्छी तरह चलाएँ, जिससे पाउडर दूध में अच्छी तरह मिल जाए और उसका गाढ़ा पेस्ट बन जाए. जैसे ही वह अच्छी तरह एकसार हो जाए, आप इस व्यंजन में पड़ने वाला अंतिम अवयव यानी शक्कर भी मिला दें और अच्छी तरह चलाएँ, जिससे शक्कर घुल जाए. लगभग दो मिनट बाद आपका काम सम्पन्न हो जाएगा और मखाने का हलुवा खाने के लिए तैयार! गर्म खाने पर इस व्यंजन का स्वाद बेहतरीन होता है लेकिन ठंडा भी खाएँगे, स्वाद में कोई कमी नहीं आएगी. परिवार के साथ इस नए, शानदार व्यंजन का मज़ा लें.
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!