- तैयारी का समय
- 10 मिनट
- पकाने का समय
- 20 मिनट
- कठिनाई
- मध्यम
- सर्व
- 2 लोग
- भोजन पाठ्यक्रम
- अन्य
- प्रकाशित कर्ता
- दिनांक
- March 9, 2019
- दो पापड़ पानी में डुबोकर तुरंत निकालें ।उन्हें सूखे कपड़े पर रखें ।
- एक पापड़ पर 1 टेबल स्पून चीज फैलाएं ।फिर उस पर दूसरा पापड़ रखें ।
- उसे दबाएं ताकि पापड़ चिपक कर उसका सॅडविच बन जाए ।उसे कैची से 4 तिकोनें टुकड़ों में काटें ।
- मैदे में चिली-गार्लिक पेस्ट , नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर थोड़ा पतला घोल बनाएं ।
- इस घोल में पापड़ का तिकोना सॅडविच डुबोकर निकालें ।तुरंत उसे गरम तेल में डालकर क्रिस्पी होने तक तलें ।
- सिजवान साॅस या टामेटो साॅस के साथ तुरंत गर्म सर्व करें ।
- सर्विंग के लिए -सिज़वान साॅस ।
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!