पनीर स्प्रिंग रोल

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
तैयारी का समय
15 मिनट
पकाने का समय
10 मिनट
कठिनाई
मध्यम
सर्व
2 लोग
भोजन पाठ्यक्रम
स्नैक
प्रकाशित कर्ता
दिनांक
0 स्वादानुसार
नमक
2 टेबल स्पून
तेल
1 कप
चीज़
1 टेबल स्पून
चिली गार्लिक सास
1 कप
हरा प्याज़
100 क्रम्बल किया हुआ आधा कप
पनीर
250 कप
मैदा
पनीर स्प्रिंग रोल
  1. मैदा में नमक, पानी मिलाकर मुलायम गूंथ कर ढककर रख दें .अब एक टेबल स्पून मैदा में थोडा पानी डाल कर पेस्ट बना लीजिये.
  2. एक पेन में तेल डाल कर गरम कीजिये, अब हरा प्याज़ डाल कर पकाये, अब पनीर, चिली गार्लिक सास, चीज़, नमक मिला कर 2 मिनट पका लीजिये.
  3. अब गुथे हुए आटे की लोई बनाकर उसे पतला पूरी कि तरह बेल ले उसमे 2 चम्मच पिठ्ठी रखिये और पिठ्ठी को लम्बाई में पतला फैलाइये अब एक तरफ से मोड़ लीजिये, अब दोनों किनारो से स्टफ निकल न जाये इसलिये दोनों किनारो में मैदा का पेस्ट लगा कर बंद कर दीजिये अब सारे रोल को इसी तरह बना लीजिये.
  4. अब एक पेन में तेल डाल कर गरम कीजिये गरम तेल में 2 स्प्रिंग रोल या जितने रोल आसानी से तले जा सके डालिये, स्प्रिंग रोल को पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये. प्लेट में नेपकिन पेपर बिछाइये, पनीर रोल कढ़ाई से निकाल कर इस पर रखिये, सारे पनीर स्प्रिंग रोल इसी तरह तल कर निकाल लीजिये.
  5. पनीर स्प्रिंग रोल तैयार है. हरे धनिये की चटनी, टमाटो सास या आपके मन पसन्द किसी भी चटनी के साथ गरमा गरम वेज स्प्रिंग रोल परोसिये और खाइये.

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*