पालक-पनीर कोफ्ता इन पिस्ता ग्रेवी

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
तैयारी का समय
15 मिनट
पकाने का समय
20 मिनट
कठिनाई
कठिन
सर्व
2 लोग
भोजन पाठ्यक्रम
सब्जी
प्रकाशित कर्ता
दिनांक
पालक-पनीर कोफ्ता इन पिस्ता ग्रेवी
  1. कोफ्तों के लिए पनीर को मसल कर मुलायम करें ।फिर उसमें पालक , हरी मिर्च , नमक और 2 टेबल स्पून काॅर्न फ्लोअर मिलाकर उसका गोला बनाएं ।उसके 10-12 हिस्से करें ।हर हिस्से में चीज क्यूब स्टफ करके उसके कोफ्ते बनाएं ।उन्हें बचे 1 टेबल स्पून काॅर्न फ्लोअर में लपेटें ।फिर उन्हें गरम तेल में हल्के लाल होने तक तलें ।
  2. पीसने का मसाला बनाने के लिए 2 कप पानी उबालें ।उसमें पहले प्याज डालकर 2 मिनट पकाएं ।फिर उन्हें पानी से निकालें।उसी पानी में पालक के पत्ते डालकर उन्हें आधा मिनट पकाएं ।उन्हें पानी से निकाल कर सादे पानी से धो लें ।उसी पानी में पिस्ते डालकर उन्हें 1 मिनट पकाएं ।उन्हें पानी से निकालकर धो लें ।
  3. उबली प्याज , उबला पालक , उबले पिस्ते , हरी मिर्च , अदरक , लहसुन , पुदीना और हरा धनिया मिलाएं ।उसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर उन्हें बारीक पीस लें ।
  4. ग्रेवी के लिए घी गरम करें ।उसमें पीसा मसाला डालकर भूनें ।मसाले से घी छूटने लगे तब उसमें दही , धनिया-जीरा पाउडर , गरम मसाला , जायफल पाउडर , इलायची पाउडर , नमक , सफेद मिर्च पाउडर और चीनी डालकर थोड़ा भूनें ।उसमें से वापस घी छूटने लगे तब उसमें क्रीम /मलाई और दूध डालकर ग्रेवी 1 मिनट तक पकाएं ।
  5. सर्व करते समय गरम ग्रेवी में कोफ्ते डालकर 1 मिनट पकाएं ।
  6. गरम सब्जी सर्विंग प्लेट में डालें ।ऊपर से कसा चीज और पिस्ते के स्लाइस डालकर तुरंत सर्व करें ।