- तैयारी का समय
- 10 मिनट
- पकाने का समय
- 20 मिनट
- कठिनाई
- मध्यम
- सर्व
- 4 लोग
- भोजन पाठ्यक्रम
- ब्रेकफास्ट
- प्रकाशित कर्ता
- दिनांक
- March 5, 2019
- 1/2 कप
- मैदा
- 1/2 कप
- चावल का आटा
- 1/2 टी स्पून
- बेकिंग पाउडर
- 8 लम्बाई में कटी
- केले
- 0 तलने के लिए
- तेल
- 1 टेबल स्पून
- शहद
- 2 टेबल स्पून
- चीनी पाउडर
- 1 टी स्पून
- दालचीनी पाउडर
- मैदा , चावल का आटा , बेंकिंग पाउडर और नमक मिलाएं ।पानी से उसका गाढ़ा पेस्ट बनाएं ।
- केले छिलकर इस पेस्ट में डुबोकर गरम तेल में तल लें ।
- बनाना फ्रीटर्स पर शहद , पीसी हुई चीनी और दालचीनी पाउडर छिड़ककर पेश करें ।चाहो तो साथ में वेनिला आइस्क्रीम दे सकते हैं ।
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!