- तैयारी का समय
- 10 मिनट
- पकाने का समय
- 30 मिनट
- कठिनाई
- मध्यम
- सर्व
- 3 लोग
- भोजन पाठ्यक्रम
- स्नैक
- प्रकाशित कर्ता
- दिनांक
- February 14, 2019
- 1 चम्मच
- हल्दी पाउडर
- 1 इंच
- अदरक बारीक कतरा
- 2 कटी हुईं
- हरी मिर्च
- 1 छोटा चम्मच
- जीरा
- 1 चुटकी
- हींग
- 2 टेबल स्पून
- घी
- 150 ग्राम
- मूंग की मिगी
- 200 ग्राम
- बाजरे का दलिया
- 1 टेबल स्पून
- हरा धनिया
- 0 स्वादानुसार
- नमक
- 1 छोटी कटोरी
- मटर दाना
अक्षय तृतीया आखातीज राजस्थान का प्रमुख त्यौहार और शुभ दिन हैं.
इस दिन चाकू से काट कर रसोई में कोई भी व्यंजन नही बनाया जाता है.
इस दिन साबुत मुंगोड़ी (बड़ियां), ग्वारफली, काचरी और लालमिर्च को हल्का सा उबालकर उसकी सब्जी बनाते हैं.
इस दिन बाजरे का खीच भी बनाया जाता है ।
बाजरे की खिचड़ी बहुत स्वादिष्ट होती है, इसकी सुगन्ध भी बड़ी ही मन मोहक होती है. तो आइये बाजरे की खिचड़ी बनायें.
- बाजरे को छान, बीन कर साफ कर लीजिये. थोड़ा सा पानी डाल कर बाजरे को गीला कर दीजिये (बाजरे को मोय दीजिये). इसके उपरान्त बाजरे को खरल में डाल कर इतना कूटिये, कि बाजरे की सारी भूसी निकल जाय
- छान फटक कर भूसी को अलग कर दीजिये और बाजरे की मिगी अलग कर लीजिये.
- कुकर में घी डालकर गरम कीजिये. हींग और जीरा डाल दीजिये. जीरा भुनने के बाद, हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर और मटर के दाने डाल कर 2 मिनिट तक भूनिये. अब इस मसाले में बाजरे की मिगी और दाल को धो कर डालिये और 2-3 मिनिट तक चमचे से चला कर खिचड़ी को भूनिये.
- दाल और बाजरे की मात्रा का चार गुना पानी डाल दीजिये. कुकर बन्द कीजिये. एक सीटी आने के बाद 5 मिनिट तक धीमी गैस पर खिचड़ी को पकने दीजिये. गैस बन्द कर दीजिये.
- कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद कुकर का ढक्कन खोलिये. आपकी बाजरे की खिचड़ी तैयार है. खिचड़ी को बाउल में निकालिये. हरा धनियां ऊपर से डाल कर सजाइये. गरमा गरम बाजरे की खिचड़ी (Bajre Ki Khichdi) दही, अचार और चटनी के साथ परोसिये और खाइये.
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!