मूंगफली को 2 कप पानी में 3-4 घंटे भिगोकर रखें ।फिर उसका पानी निथारें
।उसमें दुसरा आधा कप पानी डालकर मूंगफली को कुकर में 1 सिटी होने तक पकाएं
।फिर उसे छान लें
घी गरम करें ।उसमें जीरे का तड़का लगाएं
।उसमें पीसी हरी मिर्च और कढ़ीपत्ते डालकर थोड़ा भूनें ।उसमें उबली मूंगफली
, मूंगफली का चूरा , कसा नारियल , नमक , चीनी और आवश्यकतानुसार पानी डालकर
2-3 मिनट धीमी आंच पर पकाएं ।
गरम उसल में हरा धनिया और नींबू का रस मिलाकर सर्व करें ।
उसल बनाने के लिए मूंगफली भिगोकर लेने के बजाय ताजा मूंगफली उपलब्ध हो तो उसका भी उपयोग कर सकते हैं ।
यह उसल व्रत के लिए भी चलती हैं ।
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!