उरद दाल, मूंगदाल और अरहर दाल को मिलाकर 4 – 5 घंटे भिगो कर रखे.
अब दाल को मिक्सी से बारीक़ पीस लीजिये. अब उसमे रागी का आटा, जीरा, काली मिर्च पाउडर, दही, नमक डाल कर मिलाये. उसके बाद आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर डोसा बैटर की तरह घोल तैयार कर लीजिये.
दोसा बनाने के लिये नानस्टिक तवा गैस पर रखिये हल्का गरम कीजिये और तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैलाइये, घोल लेकर तवे पर एक बड़ा चमचा मिश्रण भरकर तवे के बीच में डालिये और चमचे को गोल गोल घुमाते हुये, दोसे को तवे पर पतला फैलाइये. थोड़ा सा तेल चम्मच से दोसे के चारों ओर डालिये. दोसे को दोनों और सेक लीजिये. गरमा गरम रागी दोसा तैयार.
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!