अचारी बैंगन
=========
आवश्यक सामग्री –
आधा किलो बेबी (छोटे) बैंगन
दो बड़े प्याज बारीक कटे हुए
एक छोटा चम्मच मेथी दाना
एक छोटा चम्मच जीरा
एक बड़ी चम्मच राई
एक बड़ा चम्मच सौंफ
एक छोटा चम्मच कलौंजी
एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
डेढ़ बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक छोटा चम्मच अमचूर
एक छोटा चम्मच चाट मसाला
डेढ़ बड़ा चम्मच तेल
नमक स्वादानुसार
सजावट के लिए –धनियापत्ति
विधि –
– बैंगन को डंडी समेत लम्बाई में चार टुकड़ों में काट लें. (ध्यान रखें बैंगन के चारो ऊपरी हिस्से आपस में एक दूसरे से जुड़े हो.
– अब मिक्सर मशीन में जीरा, मेथीदाना, राई और सौंफ मिलाकर बारीक पीस लें.
– इसके बाद एक कड़ाही में मीडियम आंच पर तेल गरम करें.
– जब तेल गरम हो जाए उसमें प्याज डालकर दो मिनट सुनहरा होने तक भून लें.
– तय समय के बाद कड़ाही में मिक्सर पेस्ट डालकर एक मिनट तक चलाते हुए भूनें.
– इसके बाद कड़ाही में एक साथ बैंगन, हल्दी, नमक और थोड़ा सा पानी डालकर 5 मिनट तक ढँककर पकाएं.
– तय समय के बाद इसमें लाल मिर्च, धनिया पाउडर, चाट मसाला और अमचूर मिला कर करछी से अच्छे से मिला लें.
– इसके बाद एक कप पानी डालकर 8-10 मिनट तक ढँककर ऊबाल लें.( आप जैसा ग्रेवी रखना चाहते हैं उस हिसाब से पानी मिला सकते हैं.
– जब यह अच्छे से पक जाए एक कटोरी निकाल कर चावल या रोटी के साथ गर्मा गरम सर्व करें.
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!