घर पर बनाए― एसिडिटी नाशक मिक्चर

● घर पर बनाए― एसिडिटी नाशक मिक्चर ●
=========================

लूट की भी एक हद होती है लेकिन इसमें हमारी
भी कमी है हम सब की आदत हो गई है कि हम कुछ
करना ही नहीं चाहते है बस बना-बनाया मिले
शारीरिक कष्ट न हो जरा सी भी बुद्धि न
लगानी पड़े सब कुछ स्मार्ट तरीके से हो जाए .

* भारत में जो ईनो की 100 ग्राम की शीशी
लगभग 80-85 रुपए की मिलती है उसमें केवल 8 रुपए
मूल्य की सामग्री है।
बहतर है इसे हम घर पर ही बनाए

★ एसिडिटी नाशक मिक्चर बनाने की विधि-

40 ग्राम निम्बू सत
55 ग्राम मीठा खाने वाला सोडा
05 ग्राम सेंधा नमक

तीनो को मिलाकर कांच की बोतल में रख देवे |
जब प्रयोग में लेना हो तो … एक गिलास पानी 3-4
ग्राम में डाल के पिए
एकदम एनो जैसा बन जाएगा
यह सारा समान कोई भी पंसारी की दुकान मे मिल
जाएगा
जहाँ हम एक एनो के पाउच के लिए 5 रु. तक खर्च करते है
वही काम हमारा 1 रु मे हो जाएगा।

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: अन्य स्नैक्स

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*