==========
ब्रेकफास्ट या छोटी-छोटी भूख में कुछ फटाफट बनाकर खाना है तो चटनी के साथ ब्रेड का टेस्टी कॉम्बो आजमाएं. पेश है चटनी सैंडविच की मजेदार रेसिपी…
आवश्यक सामग्री
चटनी के लिए :
1/4 कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
एक कप धनिया पत्ते
एक हरी मिर्च कटी हुई
आधा छोटा चम्मच चीनी
स्वादानुसार नमक
3 से 4 बड़े चम्मच पानी
सैंडविच के लिए :
12 ब्रेड या ब्राउन ब्रेड
आवश्यकतानुसार मक्खन
विधि
चटनी बनाने का तरीका :
1◆ सबसे पहले धनिया के पत्ते धोकर काट लें.
2◆ अब मिक्सर जार में नारियल, हरी मिर्च, धनिया पत्ते और चीनी डालें.
3◆ इसके बाद जार में पानी डालकर इसका ढक्कन लगाएं और धनिया के मिश्रण को ग्राइंडर में पीसकर चटनी तैयार करें.
4◆ अब चटनी को कटोरे में निकालकर इसमें नमक डालें और मिक्स करके रखें.
सैंडविच बनाने का तरीका :
1◆सभी ब्रेड पर मक्खन फैलाकर लगाएं.
2◆ इसके बाद ब्रेड पर मक्खन के ऊपर से धनिया चटनी फैलाकर लगाएं.
3◆ अब एक ब्रेड के चटनी वाले हिस्से पर दूसरी ब्रेड का चटनी वाला हिस्सा रखें. इसी तरह सभी ब्रेड से सैंडविच बना लें.
– तैयार हैं चटनी सैंडविच. अब इन्हें कॉफी या चाय के साथ सर्व करें.
क्या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!