चिवड़ा खट्टा-मीठा

चिवड़ा खट्टा-मीठा
===============

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Khatta Mitha Mix Chivda

पोहा – 200 ग्राम
मूंगफली के दाने – 200 ग्राम
तेल – पोहा तलने के लिये
हल्दी पाउडर – 1/3 छोटी चम्मच
चीनी – 2 टेबल स्पून
नमक – 1/4 छोटा चम्मच
टाटरी – एक चने के दाने से भी आधा टुकड़ा
किशमिश – 20-25 (डंठल तोड़ कर हटा दीजिये)
बेसन के सेव – 100 ग्राम

विधि – How to make Khatta Mitha Mix Chivda

कड़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. जब तेल अच्छी तरह गरम हो जाय तब एकदम गरम तेल में जितना पोहा (करीब आधा पोहा) डालिये, आग धीमी कर दीजिये और करछी से चलाते हुये पोहा को तलिये यह आकार में लगभग दुगना फूल जाता है लेकिन कलर सफेद ही रहे. तले पोहे निकाल कर छलनी या डलिया में रखिये ताकि उससे अतिरिक्त तेल हट जाय. सारे पोहे तल कर निकाल लीजिये.

बचे तेल में मूंगफली के दाने डालिये, ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये.

चीनी, नमक और टाटरी को मिला कर मिक्सी से एकदम बारीक पीस लीजिये.

कढ़ाई में एक टेबल स्पून तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में हल्दी पाउडर डालिये, बिलकुल धीमी आग पर पोहा डालिये और पोहा अच्छी तरह पीले होने तक चमचे से चलाकर मिलाते रहिये. ये पोहा पीले कलर के बड़े ही सुन्दर दिखने लगे हैं. इन पोहे को थाली में डालकर हवा में ठंडा होने के लिये रख दीजिये.

एकदम ठंडे पोहे में मूंगफली दाना, बेसन के सेव और किशमिश डालिये, अब पिसा हुआ चीनी मसाला डालिये और अच्छी तरह मिला दीजिये. बच्चों के लिये खट्टा मीठा पोहा चिवड़ा तैयार है.

खट्टा मीठा चिवड़ा को पूरी तरह ठंडा होने के बाद एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और 2 महिने तक खूब खाइये.

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: स्नैक्स

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*