जैन खजूर का केक

जैन खजूर का केक
============
सामग्री
खजूर – 10-12 पीस गुठली हटे
दूध – 1 गिलास 
मलाई – 1 कटोरी
चीनी – 1 कटोरी पिसी हुई
मैदा – 1.5 कटोरी
बेकिंग पाउडर – 1/2 चम्मच छोटी
सोडा – 1/2 चम्मच छोटी
ईनो – 1 /4 चम्मच छोटी
विधि
खजूर की गुठली निकाल कर दूध मे डाल कर पकाऐ जब तक दूध 1 कप रह जाऐ । फिर गैस बंद कर दीजिये
जब दूध ठंडा हो जाये तब मिक्सी मे चला लीजिये ।
फिर इसमे चीनी डालकर चलाऐ
फिर मैदा डाले और आखिर मे मलाई डालकर चलाऐ ।
फिर पेस्ट को चैक कर लीजिये
पतला लगे तो थोडी सी मैदा डाल सकते है
पेस्ट पतला नही रहना चाहिये
फिर इस मिश्रण मे बेकिंग पाउडर डाले व मिक्सी चलाये फिर सोडा डाले व मिक्सी मे चलाये
अब इस पेस्ट मे ईनो मिलाकर एक बर्तन मे डाल कर माईक्रो ओवन मे 60 % पर 14 मिनट रख दे ।
Otgमे 180पर बेक करे
गैस पर कडाई मे 1 घंटे मे बेक होता है
तेज गैस पर 20 मिन्ट व फिर कम गैस पर करीब 40 मिन्ट तक बेक करे
व चैक कर ले यदि कच्चा लगे तो और बेक कर ले
बेक होने के बाद ठंडा होने पर , मोल्ड से बाहर केक निकाले
अब आप इस केक को डैकोरेट करना चाहे तो मिल्की बार सिरप व चाकलेट सिरप डाले व फिर स्ट्रीबेरी जैम व पाईन ऐपल जैम भी लगा कर सजा सकते है व फिर रंग बिरंगी चाकलेट सजाये
व स्ट्राबैरी व काले अंगूर से भी सजा सकते है
आपकास्वादिष्ट खजूर केक तैयार

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: जैन दूध मीठा

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*