पनीर 65

पनीर 65
============

सामग्री :-

पनीर 250 ग्राम
हरी मिर्च 2-4
अदरक 1 इंच का टुकड़ा
करी पत्ते 10-15
हरी धनिया कटी हुई, 2 बड़े चम्मच
दही 2 बड़े चम्मच
चावल का आटा 2 बड़े चम्मच
नमक 1 छोटा चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच
लेमन जूस 1 छोटा चम्मच

सामग्री परोसने के लिए

हरे धनिये की चटनी व टमाटर कॅचप

बनाने की विधि :

पनीर को 2 इंच लंबे और आधा इंच चौड़े टुकड़ों में काटें.
अदरक को छील कर धो लें. अब इसे काट लें. हरी मिर्च का डंठल हटाकर इसे भी धो लें. करी पत्ते धोकर साफ करें.
अदरक, हरी मिर्च, करी पत्ते और हरी धनिया को मिक्सी में बारीक पीस लें. अगर ज़रूरत हो तो थोड़ा सा पानी मिला सकते हैं पीसने के लिए.
एक काँच के बाॅउल में यह पीसा हुआ पेस्ट लें. अब इसमें दही, चावल का आटा, नमक, कश्मीरी लाल मिर्च का पाउडर, और नीबू मिलाएँ. सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ.
अब इस मसाले में पनीर के टुकड़े डालें और सभी तरफ से मसाले ( मैरिनेड/ घोल) से अच्छे से लपेटें. 20-25 मिनट के लिए अलग रखें.

paneer pieces in the spicy marinade
एक कड़ाई में तेल गरम करें. मध्यम से तेज आँच पर मसाला लगे पनीर को तलें.
तले पनीर को किचन पेपर पर निकालें.

पनीर 65 अब तैयार है परोसने के लिए
स्वादिष्ट करारे पनीर 65 अब तैयार है परोसने के लिए. इसे आप धनिया की चटनी या फिर अपनी पसन्द की किसी और चटनी के साथ परोस सकते हैं.

कुछ नुस्खे / टिप्स :

पनीर 65 काफ़ी तीखा होता है लेकिन बच्चे मिर्च कम खाते हैं इसीलिए मैने इसमें कम मिर्च का इस्तेमाल किया है लेकिन अगर आप तीखा खाने के शौकीन हैं तो इसमें हरी मिर्च और कश्मीरी लाल मिर्च की मात्रा बढ़ा लें.
मसाले का घोल अधिक गाढ़ा नही होना चाहिए नही तो अगर पनीर के मसाला सोखने के बाद यह बहुत गाढ़ा है तो इसमें 1 चम्मच पानी मिला लें जिससे पनीर में मसाला अच्छे से लिपट जाए.
आप पनीर को अपने हिसाब से किसी और शेप में भी काट सकते हैं.

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*