ब्लैक ब्यूटी

ब्लैक ब्यूटी
==========
सामग्री :- अनार 1 बड़ा , काले अंगूर 500 ग्राम , हरे अंगूर 250 ग्राम , स्ट्रॉबेरी 4-5 अथवा स्ट्राबेरी क्रश 2 टेबल स्पून , सेब 2 , आलूबुखारें ( ऐच्छिक ) 2-3 , नींबू का रस स्वादानुसार , चीनी-नमक स्वादानुसार , सफेद मिर्च पाउडर स्वादानुसार , चाट मसाला स्वादानुसार , कोला रंग ( ऐच्छिक ) पाव टी स्पून , बर्फ जरुरत के अनुसार
विधि :-
1◆ अनार के दाने निकाल लें ।दोनों अंगूर तथा स्ट्राबेरी साफ करके धो लें ।सेब के बीज निकालकर छिलकें समेत टुकड़ें कीजिए ।आलूबुखारें भी बीज निकालकर काट लें ।
2◆ सभी फलों में 2 कप पानी डालकर मिक्सी में चलाकर जूस छान लीजिए ।
3◆ जूस में नींबू का रस , चीनी , नमक , सफेद मिर्च , चाट मसाला , कोला रंग और बर्फ डालकर अच्छे से मिला लीजिए ।
4◆ जूस गिलास में भर लें ।काॅकटेल स्टिक या बांबू स्टिक में अंगूर , स्ट्रॉबेरी तथा सेब की फांक लगाकर वह स्टिक गिलास में रखकर सर्व करें ।
अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: फल फलाहार मीठा

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*