मशरुम सूप

मशरुम सूप
==========
सामग्री स्टाॅक के लिए :- मक्खन या तेल 1 टेबल स्पून , प्याज 1 बड़ी , आलू 2 बड़े , पत्तागोभी 100 ग्राम , सॅलरी 1 डंडी ।

सामग्री सूप के लिए :- मक्खन 1 टेबल स्पून , मशरुम के स्लाइस आधा कप , टमाटर का साॅस 2 टेबल स्पून , नमक-कालीमिर्च-चीनी स्वादानुसार , जायफल का पाउडर चुटकी भर , क्रीम आधा कप , कसा हुआ चीज 2 टेबल स्पून ( ऐच्छिक ) , कॅप्सिको साॅस 4-5 बूंदें ।

विधि :-
1◆ स्टाॅक की सभी सब्जियां मोटी-मोटी काट लीजिए ।तेल या मक्खन गरम करके उसमें सब्जियां थोड़ी भूनकर उनमें 4 कप पानी डालें और सब्जियां नरम होने तक पकाएं ।यह मिश्रण मिक्सी में चलाकर छान लीजिए तो स्टाॅक तैयार हो जाएगा ।
2◆ सूप बनाने के लिए मक्खन गरम करके उसमें मशरुम के स्लाइस थोड़े भूनिए ।फिर उसमें स्टाॅक , टमाटर का साॅस , नमक, कालीमिर्च, चीनी , जायफल पाउडर और क्रीम डालकर 2-3 मिनट पकाइए ।
3◆ गरमा-गरम सूप पर चाहो तो कसा हुआ चीज और थोड़ा कॅप्सिको साॅस डालकर परोसिए ।

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: स्नैक्स

एक टिप्पणी

  1. aviator ने कहा September 22, 2023

    aviator

    अभी तक कोई वोट नहीं
    Please wait...

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*